मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब का अग्निवीर लवप्रीत सिंह जम्मू-कश्मीर में शहीद

06:52 AM Jan 24, 2025 IST
अग्निवीर‌ लवप्रीत सिंह का फाइल फोटो।

संगरूर, 23 जनवरी (निस)
मानसा जिले के गांव अकलिया के अग्निवीर लवप्रीत सिंह (24) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शहीद हो गए हैं। ड्यूटी के दौरान आतंकियों की गोली लगने से यह जवान शहीद हो गया था। अग्निवीर की शहादत की खबर पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे और अभी शादी भी नहीं हुई थी।
अकलिया गांव के 24 वर्षीय लवप्रीत दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हुए थे। परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले लवप्रीत ने माता-पिता से बातचीत कर अपनी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी थी और घर-परिवार का हाल-चाल पूछा था।
परिजनों के मुताबिक, बीते कल दोपहर 3 बजे के करीब कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। इसी दौरान लवप्रीत सिंह को गोली लग गई। सेना के जवान उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वह शहीद हो चुके थे।
इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई और परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीण उनके घर पहुंचने शुरू हो गए। सरपंच जसवीर सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि चार साल की सीमित अवधि वाली इस योजना में भर्ती किए गए जवानों को भी अन्य सैनिकों के समान सुविधाएं मिलनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement