मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

काॅलेजों में फर्जी दाखिले रोकेगी पंजाबी यूनिवर्सिटी

10:34 AM Jun 15, 2025 IST

संगरूर, 14 जून (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने कॉलेजों में ‘फर्जी’ दाखिले रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यूनिवर्सिटी कॉलेजों में औचक निरीक्षण करेगी। जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मान्यता रद्द करना भी शामिल है।
यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों में फर्जी दाखिले रोकने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है और कॉलेजों को निर्देश भी जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार, ‘डमी एडमिशन’ के तहत छात्रों को कक्षाओं में आने से पूरी तरह छूट दी जाती है और उन्हें अपनी उपस्थिति पूरी करने के बाद सीधे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एक कॉलेज में डमी एडमिशन का मामला सामने आया था।
इस कालेज के बारे में जानकारी देते हुए पंजाबी यूनिवर्सिटी डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल ने बताया कि उपकुलपति द्वारा जारी आदेशों के अनुसार इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है और संबंधित कॉलेज को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी किया गया है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है।
उपकुलपति के आदेशानुसार यह भी निर्णय लिया गया है कि भविष्य में किसी भी संभावित अनियमितता को रोकने के लिए विभिन्न कॉलेजों की अलग-अलग समय पर औचक जांच की जाएगी।
पंजाबी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने कहा कि डमी एडमिशन का चलन गलत और नियमों के विरुद्ध है। यूनिवर्सिटी ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रख रही है। कोई भी सूचना और जानकारी सामने आने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। एडमिशन के दिनों में कॉलेजों पर नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर यूनिवर्सिटी की उच्च स्तरीय टीम कॉलेजों की औचक जांच करेगी।
डॉ. जगदीप सिंह ने कहा कि जांच के दौरान अगर किसी कॉलेज में कोई अनियमितता पाई जाती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement