मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाबी विवि के छात्रों ने तीरंदाजी चैम्पियनशिप में जीते 5 पदक

06:40 AM Dec 23, 2024 IST
परनीत कौर एक्शन में। -निस

संगरूर, 22 दिसंबर (निस)
झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में पंजाबी यूनिवर्सिटी के तीरंदाजों ने पांच पदक जीते हैं। खेल विभाग के निदेशक प्रो. अजीता ने कहा कि इनमें से चार पदक परनीत कौर और एक रवि मलिक ने जीता। उन्होंने बताया कि परनीत कौर ने विभिन्न तीरंदाजी स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि वह सीनियर नेशनल में चैंपियन बनने वाली पहली पंजाबी खिलाड़ी बन गई हैं। रवि मलिक ने रजत पदक जीता। डीन एकेडमिक प्रो. नरिंदर कौर मुल्तानी और रजिस्ट्रार प्रो. संजीव पुरी ने दोनों खिलाड़ियों और उनके कोच सुरिंदर सिंह रंधावा को विशेष रूप से बधाई दी। इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी को परनीत कौर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने बताया है कि मानसा जिले से संबंध रखने वाली परनीत कौर विश्व स्तर पर तीरंदाजी के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर रही हैं। इससे पहले भी वह पंजाबी यूनिवर्सिटी को कई अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां दिला चुके हैं।

Advertisement

Advertisement