मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाबी विवि को मिला शैक्षिक फिल्म महोत्सव में राष्ट्रीय पुरस्कार

07:09 AM Mar 24, 2025 IST
पटियाला स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी के तेजिंदर सिंह लखनऊ में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए। -निस

संगरूर, 23 मार्च (निस)
पंजाबी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित शैक्षिक मल्टीमीडिया अनुसंधान केंद्र (ईएमआरसी) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित ‘26वें सीईसी-यूजीसी’ में भाग लिया और शैक्षिक फिल्म महोत्सव में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
ईएमआरसी ‘सर्वोत्तम मूक्स’ पुरस्कार के लिए चुने गए तेजिंदर सिंह ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस पुरस्कार के माध्यम से तेजिंदर सिंह को एक ट्रॉफी, एक प्रमाण पत्र और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला। दलजीत अमी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार मैसूर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके लोकनाथ, शैक्षिक संचार संघ (सीईसी) के निदेशक प्रो. जेबी नड्डा और सीईसी, नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक (सॉफ्टवेयर) डॉ. सुनील मेहरू द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि ईएमआरसी पटियाला के तीन दशक से अधिक लम्बे इतिहास में यह पहला पुरस्कार है।

Advertisement

Advertisement