For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाबी समाज ने विधानसभा चुनाव में 25 सीटें देने की उठाई मांग

08:07 AM Jul 11, 2024 IST
पंजाबी समाज ने विधानसभा चुनाव में 25 सीटें देने की उठाई मांग
Advertisement

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)
पंजाबी खत्री सभा में आगामी विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों से हरियाणा में पंजाबी समाज को 25 सीटें देने की मांग रखी हैं। यह मांग करते हुए पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा में अधिकत्तर छोटे-बड़े 67 शहरों में पंजाबी समाज के लोग रहते है, परन्तु डबवाली, सिरसा, जींद, टोहाना, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, पंचकूला, अंबाला कैंट, अंबाला शहर, बरवाला, कैथल, यमुनानगर, इंद्री, थानेसर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, गुरूग्राम, बड़खल, बादशाहपुर, फरीदाबाद, पलवल आदि शहर में पंजाबी समाज के लोगों की संख्या काफी अधिक है।
ऐसे में जनसंख्या के हिसाब व पंजाबी खत्री सभा के सर्वे के अनुसार पंजाबी समाज का राजनीतिक तौर से अधिकार बनता है। जिस अधिकार को राजनीतिक दलों को इस समाज को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इतिहास में पीछे जाएं तो चौ. भजनलाल की जो आखिरी टर्म थी, उसमें लगभग 22 विधायक पंजाबी समाज से थे। जिसमें से 12 के करीब मंत्री थे तथा चौ. भजनलाल जब भी सर्वे कराया था तो उनके सर्वे के अनुसार उक्त समाज की संख्या 33 प्रतिशत थी। सुरेश अरोड़ा ने कहा कि समस्त पंजाबी खत्री सभा इसलिए बार-बार जातिगत जनगणना करवाए जाने की मांग कर रही है ताकि पंजाबी समाज की जनसंख्या सही दर्ज हो सकें। अरोड़ा ने दावा किया कि जागतिगत जनगणना के बाद पंजाबी समाज की संख्या 33 से 35 प्रतिशत के बीच आएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement