For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सराहनीय कार्य कर रहा पंजाबी समाज : राव इंद्रजीत

07:04 AM Sep 07, 2023 IST
सराहनीय कार्य कर रहा पंजाबी समाज   राव इंद्रजीत
गुरुग्राम में बुधवार को आयोजित जन्माष्टमी समाराहे में भाग लेते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद संजय भाटिया, विधायक सुभाष सुधा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 सितंबर (हप्र)
पंचनद गुरुग्राम इकाई, पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम और भारतीय पंजाबी युवा एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इसमें महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, करनाल के सांसद संजय भाटिया, थानेसर विधायक व पंचनद हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष सुभाष सुधा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बोधराज सीकरी ने कहा कि इस आयोजन में बहुत बड़ी संख्या में लोगों का आना प्रभु श्रीकृष्ण के प्रति उनके असीम प्रेम का द्योतक और समाज सेवा के प्रति प्रेम है। यह समागम 36 बिरादरी का अतुलनीय संगम था। जन्माष्टमी कार्यक्रम में सुंदर-सुंदर झांकियां भी दिखाई गई। संगीत सम्राट संजय नागपाल ने श्री गणेश वंदना से अपने सुरों की छटा बिखेरी। राव इंद्रजीत सिंह ने पंजाबी समाज की प्रशंसा की और बोध राज सीकरी के प्रयासों की भी खुले दिल से तारीफ़ की। उनके अनुसार आज पंजाबी समाज बोध राज सीकरी की अगुवाई में सराहनीय काम कर रहा है। सुभाष सुधा ने विभाजन विभीषिका पर अपना वक्तव्य रखा और नरेश चावला को गुरुग्राम इकाई के प्रधान और दीवान दुरेजा को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य की नियुक्ति की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक बिमला चौधरी, महापौर मधु आज़ाद, ओमप्रकाश कथूरिया, पीके दत्ता, दिनेश नागपाल, संजय नागपाल, नरेंद्र यादव, प्रदीप सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement