For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

महाराजा अरूट जयंती पंजाबी समाज ने बुजुर्गों को किया सम्मानित

10:33 AM Jun 01, 2024 IST
महाराजा अरूट जयंती पंजाबी समाज ने बुजुर्गों को किया सम्मानित
उकलाना में शुक्रवार को आयोजित हवन-यज्ञ में आहुति डालते पंजाबी समाज के लोग। -निस
Advertisement

उकलाना मंडी, 31 मई (निस)
पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन उकलाना द्वारा अरोड़ा वंश के आदि प्रवर्तक महाराजा अरुट जयंती पर सुबह हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान गुलशन आहूजा तथा समाज के लोगों ने आहुतियां डालकर महाराजा अरुट को याद किया। शाम को संत सत्यानंद महाराज ने प्रवचनों से साध संगत को निहाल किया। संत सत्यानंद महाराज ने प्रवचनों में कहा कि गुरु की वाणी का ध्यान करें, लंगर भी इतना लें जितनी जरूरत हो, राम नाम का ध्यान करें जो लोक ही नहीं परलोक में भी हमारा उद्धार करेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश बवेजा, नारायणदास बवेजा एवं आनंद प्रकाश छाबड़ा पहुंचे। उन्होंने कहा कि संत महापुरुषों को याद करने का एक मौका होता है और इसी बहाने समाज एकत्रित होता है। संतों को दिखाएं मार्ग पर हमें चलना चाहिए ताकि हमारा जीवन सफल हो। बवेजा व छबड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि यह जन्मभूमि है जहां आज सभी क्षेत्र के पुराने बुजुर्गों से मिलने का मौका मिला और समाज को एकत्रित देखकर बड़ी खुशी हुई है। समाज के बुजुर्गों को सभा की ओर से पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया जिसमें रामकिशन मुंजाल, प्रेम भाटिया, नरेंद्र बवेजा, कृष्ण लाल डावर, सेवानिवृत मास्टर अर्जुन देव खुराना, मनोहर लाल नागपाल, नरेंद्र भ्याना समेत कई बुजुर्ग शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×