मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाबी गायकों ने मचायी धूम, स्टूडेंट‍्स ने जमकर लगाए ठुमके

06:32 AM Mar 18, 2024 IST
अम्बाला शहर में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में पंजाबी गायक स्टूडेंट्स के साथ सेल्फी लेते हुए।-हप्र

अम्बाला शहर, 17 मार्च (हप्र)
स्थानीय अग्रसेन चौक पर स्थित हारट्रोन स्किल सेंटर का 29वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। पंजाबी गायकों के गीतों पर समारोह में पहुंचे विद्यार्थियों ने जमकर नृत्य किया और अपने पसंदीदा गीतों को दोबारा गाने के लिए मांग की। समारोह का शुभारंभ समाजसेवी नरेश जंडू ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्यातिथि साईं सुरेंद्र शाह एवं अन्य विशेष अतिथियों बलराम सैनी, सुमन, नरेंद्र सिंह, आशीष ग्रोवर, सागर नौटियाल, अश्वनी कालड़ा, संजीव गोयल टोनी, आशीष अग्रवाल आदि ने समारोह में पहुंचकर विद्यार्थियों का आशीर्वाद दिया। समारोह में मुख्यातिथि साईं सुरेंद्र शाह ने ‘मां-बाप राजी ते रब राजी’ से लोगों को माता-पिता की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ‘जो फकरां दी’, ‘छल्ला’ जैसे गीतों से समारोह का ‘तापमान’ बढ़ाने का काम किया। इस अवसर पर पंजाबी गायक गगन कोकरी ने ‘पुत्त तेरा पहुंच गया फर्शां तो अर्शां ते’, ‘ऐह सब बेबे अरदासां तेरियां’, ‘मेरे बापू वंग मेरियां जिद्दियां पगाउंन वालियां वे’ आदि पंजाबी गीतों के माध्यम से समां बांधा। सिमरन, सिमरनदीप, चिराग, मोहित और कुणाल ने मंच संचालन किया। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया और मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।

Advertisement

Advertisement