पंजाबी गायक काका से धोखाधड़ी और जबरन वसूली
बठिंडा, 13 मार्च (निस)
पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा द्वारा पिंकी धालीवाल पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद प्रसिद्ध पंजाबी गायक रविंदर सिंह जिन्हें काका के नाम से जाना जाता है, ने स्काई डिजिटल इंडिया प्रा. लि. के निदेशक गुरकिरण धालीवाल और पिंकी धालीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात, संपत्ति के दुरुपयोग, जालसाजी, ठगी, जबरन वसूली और कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। आज चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गायक काका ने कहा कि निजी कंपनियां कलाकारों के साथ बड़ी धोखाधड़ी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियां दूसरे फर्जी चैनलों पर गाने चलाकर पैसा कमाती हैं और असली चैनल पर गाने दबा दिए जाते हैं। एसएसपी मोहाली को दी गई शिकायत में काका ने आरोप लगाया कि 2021 में आरोपियों ने उनके संगीत को यूट्यूब, स्पॉटिफाई, गाना और विन्क जैसे प्लेटफार्मों पर प्रचार और वितरण करने का झूठा वादा किया। इस पर काका ने 3 साल का अनुबंध किया और अपनी डिजिटल संपत्तियों का एक्सेस दे दिया, लेकिन स्काई डिजिटल ने 6.30 करोड़ रुपए में से सिर्फ 2.50 करोड़ रुपए का ही भुगतान किया। काका ने कहा कि उन्होंने अनुबंध में निर्धारित 18 गानों के बजाय 20 गाने दिए, फिर भी स्काई डिजिटल ने पैसे रोक लिए और झूठी वित्तीय रिपोर्ट बनाकर आय को कम दिखाया। आरोपियों ने करीब 1.40 करोड़ रुपये का गबन भी किया और कानूनी कार्रवाई की बात करने पर काका को धमकाया भी।
काका ने आरोप लगाया कि स्काई डिजिटल ने उनके यूट्यूब चैनल और डिजिटल संपत्तियों पर नियंत्रण कर लिया और पासवर्ड वापस करने के बदले में चार और गाने या 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। काका ने 5 अगस्त 2024 को नोटिस और 28 फरवरी 2025 को कानूनी नोटिस भी भेजा था, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने अपनी अवैध गतिविधियां जारी रखीं। काका ने प्रशासन से मांग की है कि गुरकिरन धालीवाल और पिंकी धालीवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।