For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाबी गायक गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन

07:38 AM Jun 11, 2025 IST
पंजाबी गायक गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन
पंजाबी गायक एवं अभिनेता गुरदास मान के भाई गुरपंथ के निधन पर शोक जताने पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान।
Advertisement

बठिंडा/चंडीगढ़, 10 जून (निस/हप्र)
प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का सोमवार शाम निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और पिछले दो महीनों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने शाम 5 बजे अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमारी के कारण उन्हें लकवा भी हो गया था।
गुरपंथ मान का अंतिम संस्कार मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में किया गया। गुरपंथ मान के बेटे जिम्मी कनाडा से पहुंचे और अंतिम संस्कार की अग्नि उनके बेटे जिम्मी ने दी। अंतिम संस्कार में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, और अन्य राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरदास मान ने अपने भाई के देहांत पर दुख जताते हुए कहा कि भाई दूसरे भाई के बाजू होते हैं। भाई का चले जाना बड़ा सदमा है। गुरपंथ मान अपनी पत्नी के साथ गिदड़बाहा मुक्तसर साहिब में रहते थे। उनके निधन से परिवार और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर है। गुरदास मान तीन भाई बहन हैं। गुरपंथ मान के निधन से पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बताते हैं कि अस्पताल से कुछ दिन पहले उनको छुट्टी दे दी गई थी, जिसके बाद उनकी सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर फोर्टिस अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement