रोहतक में होगा पंजाबी महाकुंभ : बत्तरा
रोहतक, 10 सितंबर (हप्र)
पूर्व गृह राज्य मंत्री सुभाष बत्तरा ने कहा कि हरियाणा पंजाबी महाकुंभ रोहतक में ही होगा। कब होगा यह निर्णय 18 से 23 सितंबर तक बुलाए गए संसद के विशेष अधिवेशन के बाद किया जाएगा। 23 सितंबर के बाद समाज की बैठक में इसकी घोषणा की जाएगी।
वे रविवार को पंजाबी धर्मशाला में आयोजित समाज के लोगों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाबी महाकुंभ की तैयारी को लेकर समाज के चुनिंदा लोगों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें निर्णय लिया गया कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हर किसी को समाज हित की बात करनी चाहिए। यह निर्णय लिया गया कि पंजाबी महाकुंभ रोहतक में ही आयोजित किया जाए। इसकी तारीख का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा 28 से 23 सितंबर तक बुलाए गए संसद के विशेष अधिवेशन के बाद किया जाएगा। इसके लिए अधिवेशन के तुरंत बाद समाज की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव समय से पहले करने की घोषणा नहीं की गई तो पंजाबी महाकुंभ नवंबर या दिसंबर में किया जाएगा। अगर विधानसभा चुनाव की घोषणा पहले होगी तो पंजाबी महाकुंभ विधानसभा चुनाव से पहले किया जाएगा। बत्तरा ने कहा कि यह महाकुंभ राजनीतिक तौर पर हाशिए पर चल रहे पंजाबी समाज की दशा व दिशा बदलने वाला साबित होगा। बैठक को पंजाबी एवं व्यापारी नेता गुलशन डंग, रोशन उप्पल, पूर्ण चुघ, सुरेन्द्र, हरीश खुराना, सुशील जुनेजा, गौतम बत्तरा, कंवल (अध्यक्ष), सुभाष परुथी, कमल, निखिल बत्रा, पवन सिक्का, कृष्ण (गौरव मेडिकल हॉल), सुरेंद्र बत्रा (पूर्व एमसी), सुमित सोनी, पप्पू नारंग, श्याम सचदेवा, बिल्ला बब्बर, छोटू मग्गू, आशू (कच्चा बेरी रोड), प्रोफेसर खेड़ा, चन्द्रशेखर बत्रा ने भी संबोधित किया।