प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर बदलने वाला साबित होगा पंजाबी महासम्मेलन : सुभाष बत्तरा
करनाल, 13 अगस्त (हप्र)
पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ने कहा कि 18 अगस्त को अनमोल गार्डन करनाल में आयोजित होने वाला पंजाबी महा सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, जो प्रदेश में राजनीति की तस्वीर बदलने वाला साबित होगा। सम्मेलन में प्रदेशभर से पंजाबी समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जन संपर्क अभियान तेजी से चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी महा सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा करेंगे। कार्यक्रम के चेयरमैन पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ओर महा सम्मेलन के कन्वीनर अशोक मेहता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ने कहा कि पंजाबी समाज ने अपनी मेहनत के बल पर तरक्की की है। पंजाबियों ने हमेशा बलिदान और त्याग किए हैं। हालांकि राजनीति में पंजाबी समाज उपेक्षा का शिकार हुआ है। अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ाने के लिए करनाल में पंजाबी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस ने हमेशा ही पंजाबी समाज को मान सम्मान दिया है, आगे भी सम्मान मिलने की उम्मीद समाज के लोग रखते हैं।