मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाबी जागृति मंच ने 100 विद्यार्थियों को दिये स्वेटर

07:37 AM Dec 19, 2024 IST
भिवानी के राजकीय प्राइमरी स्कूल में बुधवार को जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित करते पंजाबी जागृति मंच के सदस्य। -हप्र

भिवानी (हप्र)

Advertisement

पंजाबी जागृति मंच, भिवानी द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए राजकीय प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को लगभग 100 स्वेटर वितरित किये गये। मंच के प्रधान दर्शन कुमार मिड्ढ़ा ने कहा कि पंजाबी जागृति मंच समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम करता रहता है। मंच की तरफ से गरीब बच्चों की फीस कई स्कूलों में दी जाती है तथा जरूरतमंद को राशन भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा रिश्तों की फ्री सर्विस भी कृष्णा कालोनी में चलाई जाती है। दिव्यांग स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लाइन्ड स्कूल में भी दिव्यांग छात्राओं को स्वेटर वितरित की। इस अवसर पर जगन्नाथ गंभीर, उमाकांत शास्त्री, ओम प्रकाश सुखीजा, मदन लाल कामरा, डा. एलबी, अमित गाबा, घनश्याम सनेजा, रामलाल अरोड़ा, धर्मपाल बजाज, कृष्ण कुमार, अध्यापक अनिल तनेजा, मनोज कुमार, सुनीता देवी, स्नेह कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement