मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धूमधाम से रिलीज हुआ पंजाबी ड्यूट सॉन्ग जीजू

07:59 AM Jun 09, 2025 IST

बीबीएन, 8 जून (निस)
दी प्रेस क्लब बद्दी के प्रधान एवं गायक संजीव बस्सी का 25 वां पंजाबी ड्यूट सॉन्ग जीजू धूमधाम से रिलीज हुआ। गोल मार्केट झाड़ माजरी में रखे कार्यक्रम के दौरान व्यापारी बालकृष्ण अग्रवाल ने रिबन काटकर इस गीत को रिलीज किया। उन्होंने कहा की क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतिभाएं होना गर्व की बात है व हमें इन्हें हर संभव सहयोग देना चाहिए वहीं गायक संजीव बस्सी का कहना है यह उनका पहला ड्यूटी सॉन्ग है व इससे पहले उनके 24 गीत मार्केट में धमाल मचा चुके हैं। अन्य गीतों की तरह इस गीत को भी स्वयं लिखा, गाया व फिल्माया है।

Advertisement

Advertisement