Punjabi Beats in Paris : ...जब AR रहमान और फैरेल विलियम्स ने मिलाया सुर, लुई वुइटन शो में मची ‘यारा’ की धूम
11:50 PM Jun 26, 2025 IST
Advertisement
नई दिल्ली, 26 जून (भाषा)
Punjabi Beats in Paris : ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने पेरिस में फैशन ब्रांड लुई वीटॉन के ‘समर 2025' शो के लिए लोकप्रिय संगीतकार फैरेल विलियम्स के साथ मिलकर एक पंजाबी गाना तैयार किया है।
Advertisement
‘यारा' शीर्षक वाले इस गीत की प्रस्तुति गायक रोमी ने दी, जिसकी धुन पंजाबी और संगीत समकालीन था। सितारों से सजे इस संगीत कार्यक्रम में मंगलवार को गीत की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। रहमान ने एक बयान में कहा कि फैरेल के साथ मिलकर काम करना और इस अविश्वसनीय लुई विटॉन शो के अनुभव का हिस्सा बनना वास्तव में यादगार था।
संगीत को फैशन और वैश्विक संस्कृति के साथ इतने शक्तिशाली तरीके से जुड़ते देखना हमेशा प्रेरणादायक होता है। इस शो में दुनिया भर की कई हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें बीटीएस सदस्य जे-होप और संगीत सुपरस्टार बेयोंसे शामिल थीं।
Advertisement
Advertisement