For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जींद में साबरमती एक्सप्रेस से गिरकर पंजाब के युवक की मौत

09:02 AM May 06, 2024 IST
जींद में साबरमती एक्सप्रेस से गिरकर पंजाब के युवक की मौत
Advertisement

जींद, 5 मई(हप्र)
जींद में बरसोला रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस की खिड़की में बैठे युवक की चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के गांव सनौर निवासी 22 वर्षीय सुखचैन के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बरसोला के रेलवे स्टेशन मास्टर की लापरवाही की वजह से सुखचैन की मौत हुई है, क्योंकि उसने समय पर जीआरपी को सूचना नहीं दी। पटियाला जिले के गांव सनोर निवासी सुखचैन शनिवार रात को मां, मामी और नानी के साथ साबरमती एक्सप्रेस में अलवर से सवार हुआ था। ये सभी अलवर में रिश्तेदार के यहां शोक प्रकट करने गए थे। जींद जंक्शन से निकलते ही सुखचैन नानी को वाॅशरूम में छोड़ने गया था। जब ट्रेन बरसोला स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक ट्रेन में झटका लगा और सुखचैन खिड़की से नीचे खेतों की तरफ जा गिरा। यात्री के गिरने की सूचना पर यात्रियों ने तुरंत ट्रेन की चेन खींच दी और रेल कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन रेल कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को नहीं दी। ट्रेन करीब आधा घंटा खड़ी रही। जीआरपी को सूचना रविवार सुबह सिविल अस्पताल से मिली। परिजनों का कहना था कि यदि घायल सुखचैन को समय पर अस्पताल ले जाया जाता, तो सुखचैन की जान बच सकती थी। वे अपने बच्चे को तलाशने की गुहार लगाते रहे, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने कोई मदद नहीं की। रविवार सुबह युवक को ढूंढकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×