मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब ने जीता स्व. बलरामजी टंडन अंडर-16 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट

11:03 AM Nov 18, 2024 IST
चौथा स्वर्गीय बलरामजी टंडन अंडर-16 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन और इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल विजेता पंजाब की टीम को ट्राफी भेंट करते हुए। -ट्रिन्यू

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 नवंबर (हप्र)
पंजाब ने चौथा स्वर्गीय बलरामजी टंडन अंडर-16 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। डीएवी कालेज में आयोजित फाइनल मैच में ड्रा मैच में पारी में बढ़त के चलते टीम ने यह खिताब अपने नाम किया।
विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्यातिथि इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल और गेस्ट आफ ऑनर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन की मौजूदगी में पुरस्कृत किया। टीमों को मोटिवेट करते हुए धूमल ने मेहनत को ही क्रिकेट में सफल होने का एकमात्र मूल मंत्र बताया। इस अवसर अशोक मल्होत्रा ने भी डीएवी कालेज और चंडीगढ़ के क्रिकेट के दिनों को याद किया।
इससे पूर्व यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि स्थानीय स्तर पर दो वर्ष पहले शुरु किया गया गली क्रिकेट टूर्नामेंट भी अब अन्य स्टेट बोर्ड के लिये एक केस स्टडी है। इस अवसर पर बीसीसीआई के मैच रेफरी रतिंदर सोढ़ी सहित यूटीसीए के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुये। इससे पूर्व पंजाब ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। दिल्ली को मात्र 124 रनों पर ढेर कर पंजाब ने 362/5 रन बनाये जिसमें शानवीर कलसी (165) और अरविंद सिंह (105) ने शतक जड़े। पंजाब को 238 रनों की मजबूत बढ़त प्राप्त हुई। दिल्ली अपनी दूसरी पारी में 110/5 रन बनाये। पहली पारी में रनों के बढ़त के आधार पर पंजाब विजेता घोषित किया गया।
रणवीर आहूजा को टूर्नामेंट में 27 विकेट लेने के लिये बेस्ट बालर से नवाजा गया जबकि 456 रन बनाने वाले पंजाब के अदविक सिंह को बेस्ट बैट‍्समैन का खिताब दिया गया। आहुजा ने 27 विकेट के साथ 57 रन बनाये जिसके लिये उन्हें मैन आफ दी टूर्नामेंट का टाईटल मिला। यह टूर्नामेंट 4 नवंबर को शुरू हुआ था जिसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, मिजोरम, जेएंडके और चंडीगढ़ की टीमों ने भाग लिया था।

Advertisement

Advertisement