For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Budget 2025-26: बीएसएफ के साथ 5,000 होमगार्ड तैनात कर दूसरी रक्षा पंक्ति स्थापित होगी

02:36 PM Mar 26, 2025 IST
punjab budget 2025 26  बीएसएफ के साथ 5 000 होमगार्ड तैनात कर दूसरी रक्षा पंक्ति स्थापित होगी
पंजाब बजट पेश करते वित्त मंत्री हरपाल चीमा। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @AAPPunjab
Advertisement

चंडीगढ़, 26 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Punjab Budget 2025-26:  पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने राज्य का बजट 2025-26 पेश करना शुरू कर दिया है। उन्होंने पंजाब के विकास के लिए 236080 करोड़ का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्य रूप से नशे के खिलाफ अभियान, सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे को सुधारने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और शहरी बुनियादी ढांचे के विकास को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisement

बजट भाषण के प्रमुख बिंदु

  • मान सरकार ने आर्थिक पक्ष से कमजोर पंजाब को आर्थिक पक्ष पर मजबूत पंजाब बनाने का काम किया
  • पंजाब प्रति व्यक्ति आय में देश में 15वें स्थान पर पहुंचा
  • पंजाब के विकास के लिए 236080 करोड़ का बजट हुआ पेश
  • इस साल GSDP में 9 प्रतिशत वृद्धि होकर 8.09 लाख करोड़ तक पहुंचा। अगले वित्त वर्ष में 10% बढ़ने का अनुमान है।
  • टैक्स रेवन्यू में 14% की वृद्धि हुई है
  • पंजाब सरकार नशे की व्यापकता, नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग आदि को समझने के लिए पंजाब में पहली बार मादक पदार्थ से जुड़ी गणना करने जा रही है।
  • राज्य सरकार सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ 5,000 होमगार्ड तैनात करके दूसरी रक्षा पंक्ति स्थापित करेगी
  • पंजाब के इतिहास में पहली बार भगवंत मान सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना को सार्वभौमिक बनाने और राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को ‘कवर' करने का फैसला किया है।
  • इस योजना में कोई रोक या भेदभाव नहीं होगा तथा ग्रामीण या शहरी, अमीर या गरीब हर कोई इसका लाभ ले पाएगा।
  • साल (वित्त वर्ष 2025-26) पंजाब में पहली बार मादक पदार्थ संबंधित गणना करने का फैसला किया है। इसमें पंजाब के हर घर को ‘कवर' किया जाएगा और राज्य के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में आंकड़े एकत्रित करने के अलावा मादक पदार्थ के प्रचलन, नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग आदि को समझने के लिए भी आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे।
  • चीमा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 2,36,080 करोड़ रुपये के बजट व्यय का प्रस्ताव रखा। प्रभावी राजस्व घाटा और राजकोषीय घाटा क्रमशः 2.51 प्रतिशत और 3.84 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • आगामी वित्त वर्ष में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना को सार्वभौमिक बनाने और राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को इसके तहत लाने का फैसला किया है।
  • स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 5,598 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।
  • फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए खरीफ मक्का फसल के लिए तीन जिलों बठिंडा, कपूरथला और गुरदासपुर को शामिल करते हुए एक नई योजना शुरू की जा रही है।
  • पराली जलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है और पंजाब सरकार इससे निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि क्षेत्र को बिजली सब्सिडी प्रदान करने के लिए 9,992 करोड़ रुपये का आवंटन करने और जलभराव वाले क्षेत्रों में खेती को समर्थन देने के लिए अत्याधुनिक झींगा प्रसंस्करण इकाई का प्रस्ताव है।
  • सरकारी सेवाओं की घर पर आपूर्ति का शुल्क 120 रुपये से घटाकर 50 रुपये किया जा रहा है। पंजाब में आप सरकार का चौथा बजट पेश करते हुए चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री मान की ‘‘ हमारे लोगों के कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने हमें विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी बदलाव लाने में मार्गदर्शन दिया है। साथ ही एक समृद्ध और सशक्त पंजाब के लिए मजबूत नींव रखी है।''
Advertisement
Tags :
Advertisement