Punjab Vidhansabha: विशेष सत्र का पहला दिन 11 मिनट में ही समाप्त, संजय वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 10 जुलाई (ट्रिन्यू)
Punjab Vidhansabha: पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र का पहला दिन सिर्फ 11 मिनट में समाप्त हो गया। सत्र के दौरान अबोहर के कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा, जिन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में गैंगस्टरों ने गोली मार दी थी, को श्रद्धांजलि दी गई।
संजय वर्मा का नाम श्रद्धांजलि संदर्भ में शामिल करने का प्रस्ताव बलुआना के विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर ने रखा, जिसे कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने समर्थन दिया। बाजवा ने कहा कि इस हत्या ने मालवा क्षेत्र के कई जिलों में दहशत फैला दी है।
विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने अपराधियों पर पंजाब पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन बाजवा ने कहा कि पुलिस कार्रवाई को लेकर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है। इस बीच, आप नेता अमन अरोड़ा ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए 260 लोगों के नाम भी श्रद्धांजलि संदर्भ में शामिल करने की मांग की।
अन्य दिवंगतों को भी दी गई श्रद्धांजलि
इसके अलावा, सदन ने तारनतारण के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा, साहित्यकार रत्तन सिंह जग्गी, और देश की सेवा में शहीद हुए नायक सुरिंदर सिंह, लांस नायक बलजीत सिंह व गुरप्रीत सिंह को भी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री और प्रमुख नेता रहे अनुपस्थित
सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके कुछ कैबिनेट सहयोगी मौजूद नहीं रहे। शिअद विधायक गनीव कौर मजीठिया भी अनुपस्थित रहीं। वहीं, कांग्रेस के 11 विधायक सदन में मौजूद थे।