मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब-यूटी कर्मचारी पंजाब सरकार पर बरसे

01:25 PM Aug 26, 2021 IST

होशियारपुर, 25 अगस्त (निस)

Advertisement

पंजाब-यूटी कर्मचारी और पेंशनभोगी संयुक्त मोर्चा ने कुलवरन सिंह, कुलवंत सिंह सैनी, ओंकार सिंह, इंद्रजीत विरदी और अनिरुद्ध मोदगिल के नेतृत्व में स्थानीय मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश संयोजक सतीश राणा ने कहा कि सरकार की कर्मचारी-विरोधी/पेंशन-विरोधी नीतियों का ठोस जवाब देने के लिए जो संघर्ष चल रहा है, उसमें सभी को पूरी ईमानदारी से शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियोजित संघर्ष के तहत 4 से 12 सितंबर तक पूरे पंजाब को पेन डाउन/टूल डाउन हड़ताल की जाएगी। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन चंडीगढ़ में एक विशाल राज्य स्तरीय रैली आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मनजीत सिंह सैनी, शमशेर सिंह धामी, जतिंदर सिंह सोनी, मुकेश गुजराती, जसवीर सिंह राजा ने मांग की कि वेतन आयोग की रिपोर्ट को संशोधित और लागू किया जाए, महंगाई भत्ते की किश्त जारी की जाए, 1-1 2004 से भर्ती हुए कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन लागू हो। इस मौके पर दिलीप कुमार अध्यक्ष अमजीत ग्रोवर, मदन लाल सैनी, डॉ. तरलोचन सिंह, सूरज प्रकाश आनंद आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘सरकारकर्मचारीपंजाब-यूटीपंजाब,