मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab University : पंजाब यूनिवर्सिटी ने ग्लोबल रैंकिंग में रचा इतिहास

12:25 AM Dec 11, 2024 IST

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Punjab University : सस्टेनेबिलिटी 2025 में वैश्विक स्तर पर 710वां, एशिया में 189वां और भारत के विश्वविद्यालयों में आठवां स्थान हासिल कर एक नया मुकाम हासिल किया है। खास बात यह है कि यह पहली बार है जब PU ने इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में भाग लिया।

यूनिवर्सिटी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कुलपति प्रो. रेनू विग ने कहा, “यह पंजाब यूनिवर्सिटी के संकाय, छात्रों और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमने 1,743 प्रमुख संस्थानों के बीच इस उपलब्धि को हासिल किया है। यह सफलता पर्यावरणीय प्रभाव, सामाजिक प्रभाव और सुशासन जैसे तीन मुख्य मानकों पर आधारित है।”

Advertisement

प्रो. विग ने यूनिवर्सिटी के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्थिरता और सामाजिक जिम्मेदारी पर आधारित वैल्यू-ऐडेड कोर्स, कचरे का वैज्ञानिक वर्गीकरण, बायोगैस प्लांट का उपयोग, टर्शियरी वाटर मैनेजमेंट, और एलईडी लाइट्स के जरिए ऊर्जा बचत जैसे कदम इस सफलता के प्रमुख कारक रहे हैं।

उन्होंने कहा, “PU शिक्षा की गुणवत्ता, रोजगारपरकता, शोध कार्य और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। यह उपलब्धि हमारी वैश्विक पहचान को और मजबूत करती है, और हम इस दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।”

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDainik Tribune newsglobal rankingHindi Newslatest newspunjab newsPunjab Universitysustainability 2025Vice Chancellor Prof. renu wig