मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब : फौजी समेत दो लोग जासूसी में गिरफ्तार

05:00 AM Jun 23, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

चंडीगढ़, 22 जून (एजेंसी)
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में जम्मू में तैनात एक सैन्यकर्मी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि एक आरोपी की पहचान अमृतसर के धारीवाल निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना में कार्यरत है। उसका साथी साहिल मसीह भी धारीवाल का ही रहने वाला है।
डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि गुरप्रीत सिंह आईएसआई के आकाओं के सीधे संपर्क में था। संदेह है कि वह पेन ड्राइव के माध्यम से संवेदनशील व गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था। पुलिस प्रमुख ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर चलाये गये अभियान में पुलिस ने गुरप्रीत और मसीह को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे संवेदनशील जानकारी फिर से सौंपने का प्रयास कर रहे थे। मामले में शामिल आईएसआई के प्रमुख आका की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से ‘वर्चुअल’ नंबर वाले दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल आईएसआई के आकाओं से बातचीत करने के लिए किया जाता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अमृतसर ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने बताया कि 2016 में सेना में भर्ती हुए गुरप्रीत ने पेन ड्राइव और डिस्क के माध्यम से वर्गीकृत सैन्य जानकारी भेजने के लिए अपने पद का फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि दुबई के मादक पदार्थ तस्कर अर्जन ने पांच महीने पहले गुरप्रीत को आईएसआई के आकाओं से मिलवाया था। अमृतसर के लोपोके थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement