For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का बारहवीं का नतीजा घोषित, मोहाली के सरकारी मेरिटोरियस स्कूल के 11 छात्र मेरिट लिस्ट में शामिल

04:24 AM May 15, 2025 IST
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का बारहवीं का नतीजा घोषित  मोहाली के सरकारी मेरिटोरियस स्कूल के 11 छात्र मेरिट लिस्ट में शामिल
महक शर्मा, महकप्रीत कौर, मानसी जोशी
Advertisement

मोहाली, 14 मई (निस) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित 12वीं कक्षा के नतीजों में मोहाली के सेक्टर-70 स्थित मेरिटोरियस स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। मोहाली जिले के 13 छात्र मेरिट लिस्ट में आए हैं जिनमें से 11 छात्र मोहाली के सरकारी मेरिटोरियस स्कूल के हैं। दिलचस्प बात यह है कि मोहाली शहर और जिले के बाकी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का एक भी बच्चा मेरिट लिस्ट में स्थान नहीं बना पाया।
मेरिटोरियस स्कूल सेक्टर 70 की प्रिंसिपल रीतू शर्मा ने दैनिक ट्रिब्यून से बातचीत करते हुए कहा कि स्कूल के 11 छात्रों का मेरिट लिस्ट में आना हमारे स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों की संयुक्त मेहनत का परिणाम है। अभिभावकों ने हमारी गाइडेंस में पूरा सहयोग दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष स्कूल के 28 छात्रों ने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की थी, जो स्कूल की अकादमिक गुणवत्ता का प्रमाण है।
मोहाली के मेरिटोरियस स्कूल के छात्र जो मेरिट लिस्ट में आए : महक शर्मा, भावना और महकप्रीत के अलावा मेरिट में आने वाले अन्य छात्रों में धीरेज चौधरी (कॉमर्स, पंजाब रैंक 10), पायल (मेडिकल, रैंक 11), विनायक कुमार गोंड (नॉन-मेडिकल, रैंक 11), कुंदन (नॉन-मेडिकल, रैंक 12), अंतर जोत सिंह (नॉन-मेडिकल, रैंक 13), हबीब (कॉमर्स, रैंक 13) रितु (कॉमर्स, रैंक 14), सुनेहा (मेडिकल, रैंक 14) शामिल हैं।
पोस्टमैन की बेटी महक शर्मा पंजाब के पहले तीन स्थान में  : नॉन-मेडिकल स्ट्रीम की छात्रा महक शर्मा, जो कि रूपनगर ज़िले के गांव तखतगढ़ की निवासी है, ने 500 में से 497 अंक प्राप्त कर मोहाली में मेरिट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया जबकि पंजाब में उसका रैंक तीसरा रहा। उसने पंजाबी, इंग्लिश और कैमिस्ट्री में 99/100 और फिजिक्स व मैथ्स में 100/100 अंक प्राप्त किए। उसके पिता, जो भरतगढ़ पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन हैं, ने कहा कि उनकी बेटी ने गांव तखतगढ़ का नाम रोशन किया है। उसका भाई नेवी में है और महक भी आगे एनडीए में जाना चाहती है। गांव टिब्बा नंगल की निवासी भावना ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। उसके पिता हर विलास, जो एलआईसी एजेंट हैं, ने बताया कि भावना नॉन-मेडिकल की पढ़ाई कर रही है और उसने फिजिक्स में बेहतरीन अंक हासिल किए हैं।
लुधियाना की महकप्रीत ने भी किया कमाल : भैणी साहिब गांव की महकप्रीत कौर ने मैथ्स और इंग्लिश में 100/100 और पंजाबी में 99 अंक प्राप्त किए हैं। उसके पिता, जो फोटोग्राफी का काम करते हैं, ने कहा कि महकप्रीत घर की सबसे बड़ी बेटी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि महकप्रीत आगे चलकर परिवार और देश का नाम रोशन करेगी। ये सभी छात्र अलग-अलग ज़िलों से हैं लेकिन मोहाली के सरकारी मेरिटोरियस स्कूल सेक्टर 70 में पढ़ते हैं।
अन्य दो छात्र जो मेरिट लिस्ट में आए : सुधांशु तिवारी, लालड़ू के सरकारी स्कूल से, (नॉन-मेडिकल स्ट्रीम पंजाब में 13वां स्थान), मानसी जोशी, खिजराबाद के सरकारी स्कूल से (कॉमर्स स्ट्रीम में पंजाब में 14वां स्थान)।
प्राइवेट स्कूलों का कोई बच्चा मेरिट में नहीं : दिलचस्प बात यह है कि जिले में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से एफलिएटिड प्राइवेट स्कूलों का एक भी बच्चा मेरिट लिस्ट में नहीं आया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement