पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, फिरोजपुर की नैंसी रानी टाॅपर
राजीव तनेजा/निस
मोहाली, 5 जुलाई
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसइबी) ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज ने वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों की पास प्रतिशत 99.34 और लड़कों की 98.83 फीसदी रही। इस बार 12 ट्रांसजेंडर ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 11 पास हुए, उनकी पास प्रतिशत 91.67 फीसदी रही। जिला वाइस पहले स्थान पर गुरदासपुर रहा जिसकी पास प्रतिशत 99.52 रही जबकि दूसरे स्थान पर पठानकोट जिसकी पास प्रतिशत 99.48 व तीसरे स्थान पर एसबीएस नगर रहा जिसकी पास प्रतिशत 99.42 रही। जिला वाइन मोहाली 15वें स्थान पर रहा जिसकी पास प्रतिशत 99.00 रही। विद्यार्थी बुधवार सुबह 10 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बोर्ड ने 312 विद्यार्थियों की मैरिट सूची की जारी
बोर्ड की ओर से 312 विद्यार्थियों की मैरिट सूची जारी की गई है । पहले स्थान पर सरकारी हाई स्कूल सतीये वाला (फिरोजपुर) की नैंसी रानी रही। उसने 99.08 अंक हासिल किये। दूसरे स्थान पर गुरु तेग बहादुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांझला (संगरूर) की दिलप्रीत कौर रही इसकी भी पास प्रतिशत 99.08 रही। जबकि तीसरे स्थान पर भुटाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुटाल (संगरूर) की कोमलप्रीत कौर रही। मोहाली जिले के 3 बच्चे भी मैरिट लिस्ट में आए हैं, जिनमें दो विद्यार्थियों ने 11वां व एक विद्यार्थी 14वां रैंक हासिल किया है। बोर्ड की ओर से जो मैरिट लिस्ट जारी की है कि उसमें अधिकतम पास प्रतिशत 99.08 है और न्यूनतम पास प्रतिशत 96.77 है।