For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल करेगा 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित

09:37 AM Apr 18, 2024 IST
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल करेगा 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित
Advertisement

मोहाली, 18 अप्रैल (हप्र )

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। छात्र यह रिजल्ट शुक्रवार 19-4-2024 को सुबह 7 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in/ पर लॉग इन करना होगा। जहां रिजल्ट के लिए एक कॉलम होगा. इसमें उन्हें अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरनी होगी. इसके बाद रिजल्ट उनके मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर आ जाएगा। बता दें कि इस बार पीएसईबी की 10वीं कक्षा की परीक्षा में तीन लाख छात्र शामिल हुए थे. यह परीक्षा 13 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. यह परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. कहीं भी पेपर लीक या बड़े पैमाने पर नकल की कोई घटना सामने नहीं आई है.पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सबसे पहले नतीजे घोषित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अभी तक किसी भी पड़ोसी राज्य बोर्ड ने रिजल्ट घोषित नहीं किया है। सीबीएसई ने भी अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया है।

Advertisement

आज पीएसईबी राज्य के टॉपर्स और जिला पास प्रतिशत, योग्यता और विषयवार पास प्रतिशत जारी करेगा। वेबसाइट पर घोषित परिणाम छात्रों की तत्काल जानकारी के लिए है। यदि इसमें कोई खामी है तो बोर्ड इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। परिणाम घोषणा के लगभग एक सप्ताह के भीतर डीएमसी डिजीलॉकर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×