मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab Safety Action : भारत-पाक सीमा पर पंजाब सरकार लगाएगी एंटी ड्रोन सिस्टम, मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने दी मंजूरी

05:32 PM May 09, 2025 IST

चंडीगढ़, 9 मई

Advertisement

Punjab Safety Action : पंजाब सरकार ने भारत पाकिस्तान सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम लागू करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि पठानकोट से लेकर अबोहर तक कुल 532 किलोमीटर का एरिया पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है।

यहां आए दिन ड्रोन के माध्यम से हथियार व नशा भेजा जा रहा है। इससे छुटकारा पाने के लिए पंजाब की सीमा में एंटी ड्रोन सिस्थ्म को विकसित किया जाएगा। आज की बैठक में इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना को बीएसएफ के साथ मिलकर लागू किया जाएगा, क्योंकि बीएसएफ ने कुछ क्षेत्र में एंटी ड्रोन सिस्टम विकसित कर लिया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने तथा उनका मुफ्त इलाज करने के लिए शुरू की गई फरिश्ते योजना का विस्तार कर दिया है। अब युद्ध में घायल तथा आतंकियों एव अन्य असमाजिक तत्वों की गोली लगने से घायलों का भी इस योजना के तहत मुफ्त उपचार किया जाएगा। भारत- पाक तनाव को देखते हुए इस योजना को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। क्योंकि पाकिस्तान के निशाने पर पंजाब के सीमावर्ती जिले हैं।

लड़ाई के दौरान किसी तरह की जमाखोरी न हो इसके लिए सरकार ने फैसला किया है कि हालात सामान्य होने तक सीमावर्ती छह जिलों में 12 मंत्रियों को तैनात किया जाएगा। यह सभी मंत्री रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राशन की दुकानों व अन्य दैनिक उपभोग वाली दुकानों की जांच करेंगे ताकि कहीं कोई जमाखोरी न करे।

मंत्रियों द्वारा जांच का काम भी शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज की बैठक में पंजाब की 13 जेलों में फाइव जी जैमर लगाए जाने को मंजूरी प्रदान की गई है। जिसके तहत गोविंदवाल, पटियाला, बठिंडा, अमृतसर, संगरूर, फरीदकोट तथा मुक्तसर साहिब आदि जेलों में जैमर लगाए जाएंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के साथ ही अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Aboharanti-drone systemCM Bhagwant MannDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newsindia pakistan borderIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionPathankotPunjab border areaPunjab Cabinet MeetingPunjab Governmentpunjab newsहिंदू समाचार