पंजाब सफाई मज़दूर फेडरेशन की हड़ताल शुरू
मोहाली, 30 जून (निस)
पंजाब सफाई मज़दूर फेडरेशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान करते हुए आज फेडरेशन के प्रदेश महासचिव पवन गोडियाल की अगुवाई में मोहाली नगर निगम कार्यालय के बाहर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम में तैनात सैनेटरी इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह और जोरावर सिंह ने नियमों के खिलाफ गलत प्रमोशन करवाई और करीब 50 सफाई सेवकों की नियुक्ति के बावजूद उन्हें फील्ड में नहीं भेजा गया। गोडियाल ने बताया कि हरमिंदर सिंह के खिलाफ 10 दिन पहले लिखित शिकायत स्थानीय निकाय विभाग को दी गई थी और डायरेक्टर ने कमिश्नर को फोन पर उनका काम वापस लेने को कहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि जब यूनियन ने सवाल उठाए तो कमिश्नर ने गगनदीप सिंह ढिल्लों को दफ्तर से बाहर निकाल दिया, जो कि वाल्मीकि समाज का अपमान है और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंदोलनकारी नेताओं ने मांग की कि तीन साल पूरे कर चुके सफाई सेवकों को पक्का किया जाए, हरमिंदर सिंह का तबादला हो, गलत तरीके से दिए प्रमोशन के नियम सार्वजनिक किए जाएं और निगम में वर्षों से तैनात अधिकारियों को बदला जाए।
उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगे न मानी गईं तो कल विधायक और मेयर की कोठियों के बाहर कूड़ा फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।