पंजाब : अवैध रेत खनन की शिकायतों के बाद रोपड़ के कार्यकारी अभियंता निलंबित
चंडीगढ़, 9 अगस्त (एजेंसी)
पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को कहा कि रूपनगर जिले में खनन विभाग के एक कार्यकारी अभियंता को उसके इलाके में अवैध रेत खनन की शिकायत मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया है। खनन एवं भूविज्ञान मंत्री ने बताया कि पुनीत शर्मा को अवैध रेत खनन की शिकायतों के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सरकारी निर्देशानुसार मानसून के मौसम में खनन पर रोक है। उन्होंने कहा कि खेड़ा कलमोट और रूपनगर जिले के आसपास के अन्य क्षेत्रों में देर रात खनन की शिकायतों को संज्ञान में लाया गया था। मंत्री ने एक बयान में कहा कि अधिकारी ने समय पर ठेकेदारों को नोटिस जारी नहीं किए। जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। बैंस ने कहा कि किसी को भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी को विभागीय और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।