मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब रोडवेज कर्मचारियों ने की बैठक

07:00 AM Dec 10, 2024 IST

चंडीगढ़,9 दिसंबर (हप्र)
पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (चंडीगढ़ शाखा) की बैठक में कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों, लंबित भत्तों और प्रमोशन से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। यूनियन ने सरकार से मांग की कि 13वां वेतन समझौता शीघ्र लागू किया जाए और 18 महीने से लंबित भत्तों का भुगतान किया जाए।
यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। यदि सरकार ने जल्द कोई समाधान नहीं किया, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। महासचिव गुरदीप सिंह ने कहा कि वेतन समझौते की विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है।
जनरल सेक्रेटरी नरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा और प्रमोशन जैसे मुद्दों पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मामले में सरकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फाइनेंस सेक्रेटरी कंवरपाल सिंह ने लंबित छुट्टियों और बकाया राशि का मुद्दा उठाया, जबकि प्रचार सचिव भूपिंदर सिंह ने सेवा शर्तों में सुधार पर जोर दिया। बैठक में हरभजन सिंह, सुरजीत सिंह, अमरपाल सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें 13 दिसंबर तक पूरी नहीं की गईं, तो वे राज्य स्तर पर बड़े आंदोलन की योजना बनाएंगे। यूनियन ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement