मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब, राजस्थान ‘हाई अलर्ट’ पर, छुट्टियां रद्द; स्कूल बंद

07:57 AM May 09, 2025 IST

चंडीगढ़/जयपुर, 8 मई (एजेंसी)
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब और राजस्थान ‘हाई अलर्ट’ पर हैं। अधिकारियों ने कहा कि पंजाब, राजस्थान और गुजरात ने अपने सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और कुछ सीमावर्ती स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। गुजरात में तटीय पुलिस को अलट पर रखा गया है। पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों - फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरन तारन में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को कहा, ‘पंजाब पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। इसलिए, किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। मौजूदा हालात के मद्देनजर सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘रक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में पंजाब पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है।’
राजस्थान के 4 सीमावर्ती जिलों- श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

Advertisement