मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

07:14 AM May 27, 2025 IST
संगरूर में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर सम्मानित बच्चे। -निस

संगरूर, 26 मई (निस)
विश्व पर्यावरण दिवस पर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने साधु आश्रम सर्वहितकारी विद्या मंदिर, संगरूर में एक दिलचस्प जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम इस वर्ष के वैश्विक विषय ‘प्लास्टिक प्रदूषण का मुकाबला’ पर केंद्रित था। इसका उद्देश्य युवा मन में पर्यावरणीय मूल्यों को स्थापित करना और उन्हें पृथ्वी का जिम्मेदार संरक्षक बनने के लिए प्रोत्साहित करना था। यह दिवस पर्यावरण-केंद्रित गतिविधियों की एक शृंखला के माध्यम से मनाया गया, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और पौधरोपण अभियान शामिल था, जिसमें 44 छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हरित पर्यावरण में योगदान देने के एक सार्थक प्रयास में, पीपीसीबी अधिकारियों, स्कूल स्टाफ और छात्रों ने मिलकर स्कूल परिसर में पौधे लगाए, जिससे प्रदूषण को कम करने और पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ावा देने में पेड़ों के महत्व पर बल
दिया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को प्रोत्साहित करने तथा उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए पीपीसीबी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए तथा सभी प्रतिभागियों को कपड़े के थैले, पौधे तथा जलपान उपलब्ध कराया।

Advertisement

Advertisement