For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गूगल की मदद से हाईटेक होगी पंजाब पुलिस

12:36 PM Jun 10, 2023 IST
गूगल की मदद से हाईटेक होगी पंजाब पुलिस
Advertisement
Advertisement

संगरूर, 9 जून (निस/एजेंसी)

प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की मदद से पंजाब पुलिस हाईटेक बनेगी। इसके लिए शीघ्र ही गूगल के साथ करार किया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक रूपरेखा तैयार कर ली गई है और जल्द ही औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जेल परिसर से ही दुर्दांत अपराधियों के मामलों की सुनवाई के लिए लुधियाना में 50 एकड़ जमीन पर ‘डिजिटल जेल’ का निर्माण किया जा रहा है। वे यहां लड्डा कोठी में नवनियुक्त कई जेल वार्डन को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि केंद्र ने डिजिटल जेल के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। मान ने कहा कि जेल में न्यायाधीशों के लिए अलग कक्ष होंगे, जहां से वे दुर्दांत अपराधियों को अदालत के बाहर ले जाये बिना उनके मामलों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि मोहाली में जेल विभाग का एक ‘अत्याधुनिक कार्यालय’ होगा, जिसके लिए जमीन की पहचान कर ली गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक आधार पर पुलिस बल का आधुनिकीकरण करने के प्रयास किये जा रहे हैं और उसे साइबर अपराधों से निपटने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल रोकने के लिए ‘जैमर’ लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमापार से घुसपैठ को रोकने के लिए पंजाब पुलिस में ड्रोन-विरोधी प्रौद्योगिकी लायी जा रही है। जेल विभाग में 351 नये पद सृजित किए जाएंगे और एक विशेष महिला जेल का भी निर्माण किया जाएगा।

हादसे रोकने के लिए सड़क सुरक्षा बल बनेगा

मुख्यमंत्री मान ने मालेरकोटला में कहा कि पंजाब सरकार सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) नाम से नया पुलिस बल बना रही है। सरकार उन्हें फैंसी कार देगी, जो अलग-अलग रंग की होंगी। उनकी वर्दी भी अलग रंग की होगी। इसके जवान हर वक्त सड़कों पर रहेंगे। सीएम ने कहा कि चालान सड़क सुरक्षा बल भी बनाएंगे और इससे पंजाब पुलिस का बोझ काफी कम होगा और रोजगार सृजित होंगे। मान ने कहा कि अगर सड़क पर कोई वाहन खराब हो जाता है तो एसएसएफ उनकी मदद करेंगे। सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और मालेरकोटला विधायक मोहम्मद जमील उर रहमान मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement