पंजाब पुलिस ने ‘टिंडर’ से मांगी जानकारी
चंडीगढ़, 7 जून (एजेंसी)
पंजाब पुलिस ने डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ से एक अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है, जिसके कट्टरपंथी उपदेशक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह से जुड़े होने का संदेह है। अमृतपाल सिंह पर एक सिख कार्यकर्ता की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ‘टिंडर’ को भेजे गए एक संदेश में फरीदकोट पुलिस ने कहा कि वह सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या के मामले की जांच कर रही है। हरि नौ की पिछले साल 9 अक्तूबर को गांव के गुरुद्वारे से मोटरसाइकिल पर घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरि नौ कभी अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले कट्टरपंथी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का सदस्य था। डीजीपी गौरव यादव ने पिछले साल अक्तूबर में दावा किया था कि हरि नौ की हत्या कथित तौर पर अमृतपाल सिंह के इशारे पर की गई थी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जेल में बंद है।