For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंजाब पुलिस ने 48 किलोग्राम हेरोइन, 21 लाख नकद बरामद किये, 3 गिरफ्तार

10:32 AM Apr 30, 2024 IST
पंजाब पुलिस ने 48 किलोग्राम हेरोइन  21 लाख नकद बरामद किये  3 गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा सोमवार को जालंधर में 48 किलोग्राम हेरोइन और नकदी के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए।-मलकीयत सिंह
Advertisement

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (हप्र)
पंजाब पुलिस ने सोमवार को पांच देशों में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 48 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह राज्य में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा, ‘2024 की सबसे बड़ी हेरोइन जब्ती : जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ किया और 48 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के साथ तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया।’
डीजीपी ने कहा, ‘यह गिरोह सीमा पार और अंतरराज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था। उनका नेटवर्क पांच देशों ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा में फैला हुआ था। वहीं, यह गिरोह भारत के दो राज्य़ जम्मू-कश्मीर और गुजरात में भी सक्रिय था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से नकदी गिनने की मशीन और तीन आलीशान गाड़ियों के साथ कुल 21 लाख रुपये की अवैध धनराशि भी जब्त की गई है।
यादव ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मादक पदार्थ के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।’
फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाके से चीन निर्मित ड्रोन और नशा बरामद
बठिंडा (निस) : फिरोजपुर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आए एक चीन निर्मित ड्रोन व उसके साथ बंधा हुआ नशे का पैकेट सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने सोमवार को फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके के गांव गंडू किलचा के खेत से बरामद किया। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सतर्क बीएसएफ जवानों ने 29 अप्रैल को सुबह लगभग 8 बजे नियमित तलाशी अभियान चलाते हुए जिला फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक खेत में एक पैकेट के साथ एक छोटा ड्रोन देखा। सैनिकों ने तुरंत ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों के पैकेट को जब्त कर लिया। नशे के पैकेट का वजन 510 ग्राम था। हालांकि बरामद ड्रोन की क्षमता छोटी है और मेड इन चाइना है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×