मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग को किया नाकाम

07:26 AM Feb 03, 2024 IST
गिरफ्तार आरोपी हैप्पी बाबा से बरामद हथियार व कारतूस। -हप्र

राजीव तनेजा/हप्र
चंडीगढ़, 2 फरवरी
पंजाब पुलिस ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी बाबा निवासी गांव अलादीनपुर, तरनतारन को गिरफ्तार कर राज्य में सुनियोजित हत्याएं करने की साजिश को नाकाम किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी हैप्पी बाबा कत्ल और कत्ल करने की कोशिश के कई आपराधिक मामलों में शामिल है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक 30 बोर का आटोमैटिक पिस्तौल, एक मैगज़ीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि हैप्पी पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सदभावना को भंग करने के लिए टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। उसे इसके लिए बड़ी राशि मिली थी। हैप्पी पंजाब में हथियारों का सबसे बड़ा सप्लायर था और मध्य प्रदेश के हथियार सप्लायरों के साथ उसके संबंध थे। यह कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की तरफ से तरनतारन के नानकसर मोहल्ले के विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की भट्टी को उसके कब्ज़े से दो पिस्तौलो समेत गिरफ़्तार करने से 25 दिनों बाद अमल में लाई गई। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि आरोपी विक्की भट्टी से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि हैप्पी जट्ट ने हैपी बाबा को टारगेट कीलिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हैप्पी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हैप्पी बाबा ने कबूल किया कि वह अवैध हथियारों की अंतर-राज्य़ीय तस्करी में शामिल है। पिछले 4 साल में वह मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी करके तरनतारन और अमृतसर क्षेत्र में 100 अवैध हथियार बेच चुका है। इस संबंध में अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement