For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Panchayat Elections: गांव खुड्डा में दूसरे दिन भी विवाद, पुनर्मतदान रोकने के लिए बूथ पर हंगामा

01:55 PM Oct 16, 2024 IST
punjab panchayat elections  गांव खुड्डा में दूसरे दिन भी विवाद  पुनर्मतदान रोकने के लिए बूथ पर हंगामा
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर , 16 अक्तूबर

Advertisement

Punjab Panchayat Elections: पंजाब के पटियाला जिले के खुड्डा गांव में मंगलवार को पंचायत चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर कब्जे को लेकर हुए विवाद का मामला बुधवार को भी नहीं सुलझ सका है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और ग्रामीण गोलीबारी की घटना के दोषियों पर कार्रवाई के बिना पुनर्मतदान की अनुमति देने के लिए तैयार नहीं हैं।

मंगलवार को पोलिंग बूथ पर हुए विवाद के दौरान सरबजीत सोनी नामक व्यक्ति को गोली मारी गई थी, जिसे लेकर गांव में तनाव फैल गया। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के विरोधी सरपंच पद के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह और उनके समर्थकों ने मांग की है कि जब तक गोलीबारी के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक पुनर्मतदान नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement

पुनर्मतदान में देरी और बूथ पर तोड़फोड़

बुधवार को निर्धारित पुनर्मतदान की प्रक्रिया सुबह शुरू नहीं हो सकी। चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार की हिंसा और विवादों के बाद खुड्डा पंचायत चुनाव को रद्द कर दिया गया था और आज पुनर्मतदान का कार्यक्रम तय किया गया था। हालांकि, मतदान दोपहर 12 बजे तक शुरू नहीं हो पाया। इस बीच, ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ भी की, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस और प्रशासन की कोशिशें जारी

पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों से मतदान प्रक्रिया शुरू करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और सरबजीत सोनी पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

दोनों उम्मीदवारों के बीच ढाई-ढाई साल की सरपंची पर चर्चा

खुड्डा गांव में सरपंच पद के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कश्मीर सिंह लाडी और विरोधी उम्मीदवार जोगिंदर सिंह के बीच ढाई-ढाई साल की सरपंची पर भी बातचीत चल रही है। सूत्रों के अनुसार, इस समझौते के तहत दोनों उम्मीदवार बारी-बारी से सरपंच का पद संभाल सकते हैं, हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

स्थिति तनावपूर्ण, मतदान प्रक्रिया रुकी

खुड्डा गांव में स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है और ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। प्रशासन की ओर से शांति बहाली के प्रयास जारी हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुनर्मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement