संगरूर, 24 मई (निस) : पंजाब में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि हालांकि पंजाब में कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन लोगों को निश्चित रूप से सावधानी बरतनी चाहिए। आज पटियाला में डॉ. बलवीर सिंह ने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर तरह से तैयार है। सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और फिलहाल पंजाब में कोई मामला सामने नहीं आया है।उन्होंने कहा कि देश भर में जो मामले सामने आए थे उनमें से 99% से अधिक लोगों को छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि जे-1 एक हल्का वेरिएंट है और यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है, इसलिए पंजाब के लोगों को ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और केरल में कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पंजाब सरकार भी अलर्ट पर है। उन्होंने जनता से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, पंजाब सरकार कोरोना जैसे वायरस से लड़ने के लिए हर तरह से तैयार है।