Punjab News : पटियाला में मिले दो बम और सात लॉन्चर, पुलिस ने किया जब्त, जांच जारी
संगरूर, 10 फरबरी (निस)
Punjab News : पटियाला में आत्मा राम कुमार सभा के पास दो बम और सात लॉन्चर पड़े हुए मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जा में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, आज आत्मा राम कुमार सभा ग्राउंड के पास खाली जगह पर बम और लॉन्चर लावारिस पड़े थे, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने लाहौरी गेट थाना को दी।
इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम और लॉन्चर को अपने कब्जे में लेकर पुलिस की टीम लाहौरी गेट थाने में लेकर गई। सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधी दस्ता पहुंच गया है। इसकी जांच में सामने आया है कि इन में कोई विस्फोटक नहीं है।
एसएसपी पटियाला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आखिर यह बम नुमा चीज कहां से आई है, इसकी जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि इन बम और लॉन्चर नुमा बारे में किसी ने पटियाला की ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज एएसआई अमरजीत सिंह व हवलदार गुरप्यार सिंह व गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे।
इसके बाद लाहौरी गेट थाना की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही इन्होने राकेट लांचर जैसे दिख रहे बम को कब्जे में लिया। एसएसपी नानक सिंह खुद मौके पर पहुंचे। पता चला है कि जांच में इनमें किसी तरह की कोई विस्फोटक सामाग्री नहीं मिली है। पुलिस की गहराई जांच कर रही है। जांच के लिए बम सुकायड को बुलाया गया है।