For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News : पटियाला में मिले दो बम और सात लॉन्चर, पुलिस ने किया जब्त, जांच जारी

03:51 PM Feb 10, 2025 IST
punjab news   पटियाला में मिले दो बम और सात लॉन्चर  पुलिस ने किया जब्त  जांच जारी
पटियाला में मिले बंम और लॉन्चर। निस
Advertisement

संगरूर, 10 फरबरी (निस)

Advertisement

Punjab News : पटियाला में‌ आत्मा राम कुमार सभा के पास दो बम और सात लॉन्चर पड़े हुए मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जा में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, आज आत्मा राम कुमार सभा ग्राउंड के पास खाली जगह पर बम और लॉन्चर लावारिस पड़े थे, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने लाहौरी गेट थाना को दी।

इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम और लॉन्चर को अपने कब्जे में लेकर पुलिस की टीम लाहौरी गेट थाने में लेकर गई। सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधी दस्ता पहुंच गया है। इसकी जांच में सामने आया है कि इन में कोई विस्फोटक नहीं है।

Advertisement

एसएसपी पटियाला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आखिर यह बम नुमा चीज कहां से आई है, इसकी जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि इन बम और लॉन्चर नुमा बारे में किसी ने पटियाला की ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज एएसआई अमरजीत सिंह व हवलदार गुरप्यार सिंह व गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे।

इसके बाद लाहौरी गेट थाना की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही इन्होने राकेट लांचर जैसे दिख रहे बम को कब्जे में लिया। एसएसपी नानक सिंह खुद मौके पर पहुंचे। पता चला है कि जांच में इनमें किसी तरह की कोई विस्फोटक सामाग्री नहीं मिली है। पुलिस की गहराई जांच कर रही है। जांच के लिए बम सुकायड‌ को बुलाया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement