Punjab News : कल दोपहर 12 बजे फिर आगे बढ़ेगा किसानों का जत्था : पंढेर
राजपुरा (निस)
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने आज शम्भू बार्डर पर पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि किसान आंदोलन को अब चलते हुये 306 दिन हो गये हैं और डल्लेवाल साहब के आमरण अनशन को आज 18 दिन हो गये हैं। कल 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे शम्भू बार्डर से दिल्ली के लिये कूच करेगा जिसका नेतृत्व जसविंदर सिंह लोंगोवाल, मलकीत सिंह गुलामी वाला सहित अन्य प्रदेश के साथी करेंगे। पंधेर ने कहा कि जिस तरह से डल्लेवाल की तबीयत में गिरावट आ रही है उससे पूरा देश चिंतित है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि सरकार की ओर से डिजिटल एमरजेंसी लगाने की तैयारी हो रही है, इसके साथ ही शम्भू बार्डर पर और लोहे की राडों आदि से बेरिकेटिंग को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने सांसद राम चंद्रा के बयान पर कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार अंदर से हिल गई है। पंधेर ने कहा कि उनके सांसद ने आरोप लगाया कि पिछले आंदोलन के समय बार्डरों पर 700 लड़कियां गायब हो गयी हैं। पंधेर ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो देहली व हरियाणा में आप की सरकारें हैं, आप ने केस क्यों दर्ज नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब हमारा मोर्चा आये दिन आगे बढ़ रहा है तो यह इस तरह के बयान देकर हमारे हरियाणा की माता-बहनों की इज्जत उछाल रहे हैं।