Punjab News: पास्सियां आतंकी मॉड्यूल के तीन संदिग्ध गिरफ्तार, हथियार भी हुए बरामद
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, अमृतसर, 10 फरवरी
Punjab News: फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी के पास हुए संदिग्ध विस्फोट के कुछ दिनों बाद, अमृतसर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों का संबंध कुख्यात गैंगस्टर से आतंकी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पास्सियां के मॉड्यूल से है।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में लवप्रीत सिंह, करनदीप सिंह और बूटा सिंह शामिल हैं, जो सभी अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, जब इन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में ले जाया जा रहा था, तब करनदीप और बूटा सिंह ने एएसआई गुरजीत सिंह की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एके-47 राइफल, एक .30 बोर ग्लॉक पिस्तौल और एक .32 बोर पिस्तौल बरामद की है। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर पहुंचकर जांच का जायजा लिया।
पुलिस आयुक्त भुल्लर के अनुसार, इन आरोपियों को एक पैकेट मिला था, जिसमें विस्फोटक सामग्री थी। इसी विस्फोटक का इस्तेमाल 3 फरवरी को फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट करने के लिए किया गया था। जांच में सामने आया कि बूटा सिंह ने लवप्रीत और करनदीप को हैप्पी पास्सियां के इशारे पर इस घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।