Punjab News: जालंधर में मुठभेड़ के बाद एक गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (भाषा)
Punjab News: पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को जालंधर में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ बहुत कम समय चली थी।''
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की और 15 गोलियां चलीं। उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस की टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें 15 गोलियां चलीं। गोलीबारी में एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है।''
In a major breakthrough, Jalandhar Commissionerate Police apprehends three associates of the Jaggu Bhagwanpuria Gang after a brief encounter.
Police party fired back in self defence, which involved an exchange of 15 rounds, one of the operatives sustained critical injuries and… pic.twitter.com/yP9H689Ls2
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 26, 2024
डीजीपी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट किया, ‘‘छह हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है, जिससे मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों के व्यापार और जबरन वसूली के रैकेट में शामिल गिरोह के आपराधिक नेटवर्क को गहरा झटका लगा है। पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति एवं सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के प्रति दृढ़ है।''