For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News : देश में फिर होगा बड़ा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत

07:51 AM Dec 14, 2024 IST
punjab news   देश में फिर होगा बड़ा किसान आंदोलन   राकेश टिकैत
संगरूर जिले के खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जानने पहुंचे राकेश टिकैत और अन्य किसान नेता। -निस
Advertisement

संगरूर, 13 दिसंबर (निस)
संगरूर जिले के खनौरी बार्डर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार कलयुग की प्रोफेशनल सरकार है। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर होगा बड़ा किसानी संघर्ष होगा जो खनौरी, शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन और दिल्ली के आंदोलन से भी बड़ा होगा। लेकिन ऐसा तभी होगा जब सभी संगठन एकजुट होंगे। उन्होंने कहा कि यह पूंजीपतियों की सरकार है।
कत्लेआम पर बनी सरकार को कोई दर्द नहीं होता। दर्द उन लोगों को होता है जो सहानुभूति रखते हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के इस आंदोलन पर एसकेएम और अन्य संगठनों को बैठकर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्रिम पंक्ति की लड़ाई कैसे लड़ी जाएगी, इसके लिये सभी राज्यों के किसानों को एकजुट होना होगा। इसे देशव्यापी आंदोलन बनाना होगा।
वहीं, इससे पहले खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मिलने आज अलग-अलग राज्यों से विभिन्न संगठन पहुंचे। यूपी के किसान नेता राकेश टिकैत के साथ-साथ हरियाणा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह सिरसा, हरिंदर सिंह लखोवाल और मनजीत सिंह राय, हरभजन सिंह बुट्टर, क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चरणजीत कौर कंग और अन्य संगठनों के कई नेता डल्लेवाल से मिले। इन नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी। किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि डल्लेवाल किसानों के मसीहा हैं, अगर उनके स्वास्थ्य को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार सरकार की होगी। डल्लेवाल की सेहत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत बेहद नाजुक है और उन्हें किसी भी वक्त आपातकालीन सेवाओं की जरूरत पड़ सकती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement