मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News: संगरूर जेल से चल रहा तस्करी का रैकेट पकड़ा, मोबाइल, स्मार्ट वॉच व अफीम बरामद

12:59 PM May 15, 2025 IST

चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Punjab News:  पंजाब पुलिस ने जेल से चल रहे तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपी जेल से ही तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संगरूर जेल से ही तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि एक जानकारी के आधार पर जेल में छापेमारी की गई। जिस दौरान नौ मोबाइल फोन, चार स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए।

प्रारंभिक जांच में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संलिप्तता की सामने आई है। यह कर्मचारी जेल में बंद कैदियों के लिए तस्करी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में मदद करता था। डीजीपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमृतसर से तस्करी में पकड़े गए मनप्रीत सिंह से इसके तार जुड़ रहे हैं, जो कैदी गुरविंदर सिंह का सहयोगी है, जो वर्तमान में संगरूर जेल में बंद है।

Advertisement

मनप्रीत सिंह के कब्जे से पुलिस ने 4 किलोग्राम हेरोइन, 5.5 लाख रुपए की ड्रग मनी, एक ग्लॉक पिस्तौल और बरामद किए। डीजीपी के मुताबिक जांच के दौरान संगरूर जेल के डीएसपी सुरक्षा गुरप्रीत सिंह को जेल के अंदर तस्करी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह परिसर में ड्रग्स और मोबाइल फोन की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया था और अपने परिवार के सदस्यों से जुड़े खातों के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर रहा था। डीजीपी ने बताया कि जेल से चल रहे तस्करी गैंग की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Hindi Newspunjab newsPunjab Policesangrur jailपंजाब पुलिसपंजाब समाचारसंगरूर जेलहिंदी समाचार