For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News : PAK सीमा से सटे 5 जिलों और संगरूर में 12 मई को बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

09:42 PM May 11, 2025 IST
punjab news   pak सीमा से सटे 5 जिलों और संगरूर में 12 मई को बंद रहेंगे स्कूल  शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
Advertisement

चंडीगढ़, 11 मई (भाषा)
Punjab News : पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के 5 जिलों और संगरूर में स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बाकी हिस्सों में शैक्षणिक संस्थान सोमवार से फिर खुलेंगे। पाकिस्तान की सीमा से सटे पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में अधिकारियों ने विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। पंजाब, पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जो इन 5 जिलों और फाजिल्का तक फैली हुई है।

Advertisement

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि अगर किसी विश्वविद्यालय ने पहले ही अपने परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर लिया है, तो वे परीक्षाएं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर स्कूल खोलने या बंद करने के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। बैंस ने शैक्षणिक संस्थानों को सरकार के सुरक्षा प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया।

इस बीच फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट और मोगा में अधिकारियों ने परामर्श जारी किया, जिसमें लोगों से रविवार शाम को स्वेच्छा से घर की लाइटें बंद करने और जब तक आवश्यक न हो, बाहर निकलने से बचने का आग्रह किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र पर सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए हुए समझौते के बाद पंजाब, खासकर सीमावर्ती इलाकों में रविवार को शांति बनी रही। जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए एक संदेश के अनुसार, अमृतसर में स्कूली शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। जिले के कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद रहेंगे।

Advertisement

पठानकोट और गुरदासपुर में कॉलेज और विश्वविद्यालय सोमवार को बंद रहेंगे। गुरदासपुर के अधिकारियों द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विश्वविद्यालय और कॉलेज के शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। संगरूर में अधिकारियों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले बैंस ने कहा था कि पूरे पंजाब में सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सोमवार को फिर से खुलेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement