मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News: बठिंडा में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

04:39 AM Dec 21, 2024 IST
TV actress Sapna Singh son's Death

विकास कौशल/निस, बठिंडा, 20 दिसम्बर

Advertisement

बठिंडा शहर में शुक्रवार रात अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा पंजाब पुलिस के एक पूर्व पुलिस अधिकारी की हत्या का मामला सामने आया है। स्थानीय मुल्तानिया रोड पर है मृतक ओम प्रकाश कुछ साल पहले बठिंडा पुलिस से रिटायर हुए थे।

शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस को आशंका है कि यह घटना उनके पारिवारिक विवाद के कारण हुई होगी। जानकारी के मुताबिक वह बीर रोड पर अपनी रिश्ते की भाभी के घर पर रहता था। घटना के समय मृतक एक्टिवा पर सवार होकर दुकान पर दूध लेने आया था। हालांकि जांच जारी है लेकिन डीडी मित्तल टावर के इतने करीब हुई।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला युवक मौके से फरार हो गया और जब रिटायर एएसआई ओम प्रकाश को इलाज के लिए बठिंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जांच शुरू कर दी है और अलग-अलग टीमें बनाकर इस घटना को अंजाम देने वाले युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ. साहिल गुप्ता ने बताया कि उनके पास लाया गया था, उनकी छाती और पीठ पर गहरे घाव के कारण मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement