मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News : पंजाब-राजस्थान की पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया ऑपरेशन सील-13

10:43 AM May 19, 2025 IST
अबोहर में पंजाब-राजस्थान की अंर्तराजीय सीमा पर पुलिस अधिकारियों के साथ मौजूद एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़।

अबोहर, 18 मई (निस)
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव आईपीएस के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय विशेष ऑपरेशन ‘सील-13’ आज 18 मई रविवार का सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरे पंजाब में एक साथ चलाया गया। इसी अभियान के तहत फाजिल्का पुलिस ने एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ के नेतृत्व में राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ पुलिस के सहयोग से अंतरराज्यीय सीमा राजपुरा और गुमजाल बैरियर पर हाईटेक नाके लगाए और राजस्थान से आने वाले प्रत्येक वाहन की डिजिटल सुविधाओं की मदद से गहन जांच की गई, जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों की आवाजाही और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने पर था। इधर इस विशेष अभियान के दौरान जिले के बस स्टैंडों व होटलों की भी जांच की गई ताकि संदिग्ध व असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने स्वयं इन नाकों का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि आज इस अभियान के दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए, जिसमें 10 ग्राम हेरोइन, 100 नशीली गोलियां और 250 लीटर लाहन जब्त किया गया। इसी प्रकार, 102 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 14 वाहनों के चालान काटे गए।

Advertisement

Advertisement