मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News : पंजाब शिक्षा बोर्ड का आठवीं कक्षा का परिणाम घोषित, होशियारपुर के पुनीत वर्मा बने टाॅपर

07:58 AM Apr 05, 2025 IST
मोहाली स्थित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित किये आठवीं कक्षा के नतीजे में पहले तीन स्थान पर आए ( बाएं से) छात्र पुनीत वर्मा, नवजोत कौर फरीदकोट एवं नवजोत कौर अमृतसर।-निस

मोहाली, 4 अप्रैल (निस)
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह की अगुवाई में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 का आठवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। इस वर्ष कुल 10,471 स्कूलों के 2,90,471 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2,82,627 विद्यार्थी प्रमोट किए गए। इस प्रकार पास प्रतिशतता 97.30% रही। घोषित परिणामों के अनुसार, पुनीत वर्मा, श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, ए-225, चीफ खालसा दीवान, मॉडल टाउन, होशियारपुर ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, नवजोत कौर, संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया, फरीदकोट ने भी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड के नियमों के अनुसार समान अंक प्राप्त करने पर उम्र में छोटे विद्यार्थी को मेरिट सूची में वरीयता दी जाती है। नवजोत कौर, गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंनण के (अड्डा नाथ दी खुही), अमृतसर ने 99.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं को पहले से अधिक सख्ती और पारदर्शिता से आयोजित किया गया है। भविष्य की परीक्षाओं को और प्रभावशाली बनाने के लिए प्रश्न पत्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ पाठ्यक्रम में ज़रूरी सुधार किए जाएंगे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जो विद्यार्थी प्रमोट नहीं हो सके, उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षा जून, 2025 में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए वे अलग से फॉर्म भरेंगे। इससे संबंधित जानकारी स्कूल लॉगिन और विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी। परिणाम घोषित करते समय परलीन कौर बराड़, पीसीएस, सचिव, लविश चावला, परीक्षा नियंत्रक और संबंधित शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement