मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News सीएम की सुरक्षा में तैनात थानेदार की संदिग्ध हालात में मौत, सरकारी रिवॉल्वर से चली गोली

09:36 AM Jun 03, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र।

सरबजीत सिंह भंगू
पटियाला, 3 जून
कमांडो ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स बहादुरगढ़  में तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की सरकारी रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो पिंड कुंडल के निकट अबोहर के निवासी थे।

Advertisement

मनप्रीत सिंह मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुरक्षा में शामिल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में तैनात थे और उनका बेल्ट नंबर 3439 था, जो फर्स्ट कमांडो बटालियन पीएपी से संबंधित था।

सोमवार शाम को मनप्रीत सिंह अपने क्वार्टर में रहता था, जहां अचानक उनकी छाती में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे दो बेटियों का  पिता था  और पिछले साल उनकी दो एकड़ जमीन भी बिक चुकी थी। माना जा रहा है कि वह मानसिक तनाव में था।

Advertisement

पुलिस ने इस घटना को अचानक हुई अप्रत्याशित दुर्घटना बताया है। थाना सदर पटियाला के एसएचओ, इंस्पेक्टर अमृतवीर सिंह चहल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह एक आकस्मिक घटना प्रतीत होती है, लेकिन मामले की पूरी जांच अभी जारी है।

मनप्रीत सिंह अपने क्वार्टर में अकेले रहते थे। पुलिस सभी पहलुओं की विस्तार से जांच कर रही है और स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Chief Minister SecurityCommando Training ComplexGovernment RevolverManpreet SinghMental stressPatialapolice investigationSOGएसओजीकमांडो ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्सथानेदार मौतपटियालापुलिस जांचएThana Dar Deathमनप्रीत सिंहमानसिक तनावमुख्यमंत्री सुरक्षासरकारी रिवॉल्वर