Punjab News : पटियाला संगीत महोत्सव 18 से, बहेंगी स्वर लहरियां
चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)
नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सेंटर (एनजेडसीसी) द्वारा ऐतिहासिक कालिदास ऑडिटोरियम में 18 दिसंबर से पटियाला संगीत महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस महोत्सव में प्रतिष्ठित गायक और वादक अपने रंग बिखेरेंगे। आज नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सेंटर द्वाराउन कलाकारों के चित्रों वाले पोस्टर का अनावरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी महानुभावों ने एक मत से सिंगर पम्मी बाई के विचारों से सहमति जताई व कहा कि पटियाला घराना की साख़ को बचाने के लिए और पंजाब के लोकगीत और नृत्य व संगीत की विरासत के संरक्षण के लिए नार्थ जोन कल्चर सेंटर का ये अभूतपूर्व प्रयास है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पटियाला में शास्त्रीय संगीत की धमक फिर से जीवंत हो उठेगी|
यह पोस्टर संगीत जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में जारी किया गया, जिनमें तेजिंदर कौर विभागाध्यक्ष जीसीजी पटियाला, डॉ. मनमोहन शर्मा पूर्व प्रोफेसर पंजाबी विश्वविद्यालय, डॉ. अलंकार सिंह विभागाध्यक्ष संगीत विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय, पम्मी बाई प्रसिद्ध पंजाबी गायक, रवींद्र शर्मा सहायक निदेशक, डॉ. जगमोहन शर्मा पूर्व प्रोफेसर जीसीजी पटियाला, डॉ. जगजीत सिंह विभागाध्यक्ष (संगीत) खालसा कॉलेज पटियाला, प्रोफेसर राय बहादुर सिंह, विभागाध्यक्ष सरकारी मोहिंद्रा कॉलेज पटियाला, प्रोफेसर हरमोहन शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर मोदी कॉलेज, पटियाला शामिल थे।
18 दिसंबर को पटियाला घराने के शांतनु भट्टाचार्य की भावपूर्ण प्रस्तुति इस संगीत महोत्सव की शुरुआत करेगी। इसके बाद शिमला से गुंजन चन्ना, पटियाला से अलंकार सिंह, मुंबई से रोनकिनी गुप्ता, दिल्ली से उदय प्रकाश मलिक, और जयपुर से सौरभ वशिष्ठ अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की एकता के रंगों की झलक पेश करेंगे। हालांकि, तबले पर योगेश शमसी, हारमोनियम पर तनमय दावचके, और बांसुरी पर राजेंद्र प्रसन्ना की जुगलबंदी दिन की सबसे आकर्षक प्रस्तुति होगी। महोत्सव का समापन 22 दिसंबर को बेंगलुरु की अनुपमा भगवत की सितार प्रस्तुति के साथ होगा।