मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News: गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान गए युवक अमृतपाल के परिजनों से मिले अधिकारी

02:06 PM Jul 05, 2025 IST
अमृतपाल सिंह के परिजनों से मुलाकात करते प्रशासनिक अधिकारी। निस

अबोहर, 5 जुलाई (निस)

Advertisement

Punjab News:  भारत-पाक जीरो लाईन पार कर पाकिस्तान गए गांव खरे के उत्तर निवासी युवक अमृतपाल सिंह के परिवार से शनिवार को गुरुहरसहाय के प्रशासनिक अधिकारी ने मुलाकात की और परिजनों से बातचीत करते हुए सरकार की ओर से उसे वापिस लाने के प्रयास का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गुरुहरसाय के तहसीलदार बीरकरण सिंह ढिल्लों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

एसडीएम गुरुहरसहाय उदयदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि अमृतपाल सिंह जो कि 21 जून को भारत-पाकिस्तान सीमा पर कंटीली तार की बाड़ के पार अपनी जमीन पर अपनी रोजमर्रा की खेतीबाड़ी करने के लिए गया था। लेकिन, निर्धारित समय तक वह वापस अपने घर नहीं लौटा। जिस पर परिवार के सदस्य जमीन के साथ लगती बीएसएफ की पोस्ट राणा में पहुंचे।

Advertisement

इसके बाद बीएसएफ ने जांच करते हुए स्पष्ट किया कि उनका बेटा अमृतपाल सिंह वापस नहीं लौटा। बीएसएफ द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स के साथ 3-4 बैठकें करने के बाद 27 जून को पाकिस्तान रेंजर्स ने पुष्टि कर दी कि अमृतपाल सिंह नजदीक ही पाकिस्तान पुलिस की हिरासत में है।

एसडीएम ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि अमृतपाल सिंह की वापसी के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान को पत्र लिखा जाएगा तथा पंजाब सरकार के माध्यम से माननीय विदेश मंत्री भारत सरकार से बातचीत की जाएगी, ताकि युवक को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जा सके। वहीं अमृतपाल सिंह के परिजनों ने भी अपने बेटे को शीघ्र ही वापिस लाने की मांग की है।

Advertisement
Tags :
AmritpalBorder Zero LineHindi NewsIndia Pak Borderpunjab newsअमृतपालपंजाब समाचारबार्डर जीरो लाइनभारत पाक सीमाहिंदी समाचार